देवरिया, नवम्बर 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के पानी की टंकी में मिले महाराष्ट्र के केमिकल फैक्ट्री के मालिक के शव के मामले 42 दिन का समय गुजर जाने के बाद भी एसओजी व कोतवाली पुलिस केवल हवा में तीर चला रही है। मामले में 162 लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगे हैं। फिलहाल पुलिस अधिकारी अभी भी जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर देने का दावा कर रहे हैं। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के पानी की टंकी से 6 अक्टूबर को एक व्यक्ति का शव मिला था। इसके बाद मेडिकल कॉलेज समेत पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया था। लापरवाही मिलने पर शासन ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.राजेश बरनवाल को हटाते हुए मुख्यालय से संबद्ध कर दिया था। काफी प्रयास के बाद शव की शिनाख्त अशोक गावंडे निवासी आदित्य विश्व ...