देवरिया, अप्रैल 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। बुधवार को पारा चढ़ने से तीखी धूप के साथ गर्मी का प्रकोप बढ़ गया। लू के थपेड़ों ने दिन भर झुलसाया। इससे दिनभर तेज हवायें चतने से धूल उड़ती रही। तापमान बढने से आदमी से लेकर पशु, पक्षी तक बेहाल रहे। गर्मी के चलते ठंडे पेय पदार्थो, एसी, कूलर की डिमांड बढ़ गयी। सीजन में पहली बार लोगों को तेज धूप के साथ गर्मी की मार झेलनी पड़ी। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले सप्ताह बार-बार मौसम बदलने, आंधी-पानी के चलते गेहूं की कटाई, मड़ाई पर ब्रेक लग गया था। लेकिन सोमवार को अचानक मौसम काफी तीखा है। सुबह से ही तेज धूप के चलते गर्मी का प्रकोप बढ़ गया। मंगलवार कोा भी तपिश के चलते लोग बेहाल रहे थे। सड़कों पर निकले लोगों को तीखे धूप का सामना करना पड़ा। दिन भर तेज धूप के चलते लोग बेहाल रहे।...