चंदौली, जून 11 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। मौसम के लगातार तल्खी से जनजीवन बेहाल होने लगा है। सुबह से शाम तक तीखी धूप, उमसभरी गर्मी और लू से हर कोई बेहाल है। इससे विभिन्न प्रकार की बीमार से भी लोग जूझने लगे हैं। सरकारी अस्पतालों में खांसी, जुकाम, बुखार, डायरिया सहित बच्चे निमोनिया जैसी बीमारी से परेशान हो रहे हैं। हाल यह है कि सुबह दस बजे शाम चार बजे तक घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। इसी में ओवरलोड के चलते बिजली कटौती भी उपभोक्ताओं को परेशान कर रही है। पीडीडीयू नगर सहित सकलडीहा, चकिया नगरीय इलाके सहित ग्रामीण इलाकों में कटौती से ग्रामीण परेशान हैं। मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार रिकार्ड किया गया था। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा जैसी स्थिति हो ...