सिद्धार्थ, अप्रैल 24 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। बुद्धभूमि पर बुधवार को सुबह से ही चिलचिलाती धूप जहां बदन को झुलसाए रही वहीं गर्म हवा से लोग बेचैन रहे। दहकते सूरज की तपन के साथ दोपहर में पारा साढे 42.1 डिग्री पहुंचने से आसमान से आग बरसती नजर आई। जरूरत पर जो भी घरों से बाहर निकला तेज धूप व गर्म हवा ने उसे बेचैन कर दिया। गर्मी से सड़कों पर राहगीर छाया तलाशते नजर आए। स्कूली बच्चे दोपहर में छुट्टी के बाद घर लौटते समय भीषण गर्मी से बेहाल होकर रह जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के साथ बिजली का बार-बार ट्रिप होना आम लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी है। रात में भीषण गर्मी व दिन में शरीर को झुलसाने वाली तेज धूप से लोग बेहाल हैं। मंगलवार को जहां अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं बुधवार को उसमें बढ़ोतरी हो गई। पारा चढ़ कर 42.1 डिग्र...