बगहा, मई 17 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। 42 डिग्री तापमान, चिलचिलाती धूप, जिसमें दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। लोग अपने घर में कैद हो जाना चाह रहे हैं। ऐसे मौसम में विद्यालयों के गुरुजी जैकेट और टोपी पहन कर स्कूल आ रहे हैं! ई.शिक्षा कोष पोर्टल पर अटेंडेंस के साथ लाइव फोटो अपलोड करना अनिवार्य है। लाइव फोटो अपलोड करने के मामले में शिक्षकों द्वारा एक से एक फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। अपलोड फोटो में किसी का केवल क्लोज चेहरा तो कोई खेत की पगडंडी पर खड़ा होने का फोटो अपलोड कर दे रहा है। कोई रिक्शा पर बैठकर फोटो अपलोड कर रहा है। तो कोई जैकेट पहना हुआ अप्रैल और मई के उमस भरी गर्मी में अपना फोटो अपलोड कर दे रहा है। ई शिक्षकोष पर ऑनलाइन हाजिरी अपलोड करने के मामले में 7 शिक्षक शिक्षिकाओं का फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिसमें चार शिक्षिका और ...