बरेली, जुलाई 13 -- शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बिजली चोरी व लाइन लॉस को रोकने के लिए मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने मॉर्निंग रेड डालने व कांबिंग करने के निर्देश दिए हैं। आदेशों के क्रम में शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों के हाईलाइन लॉस एवं हॉटस्पॉट क्षेत्रों में मॉर्निंग रेड डालने के साथ कांबिंग की गई। इस दौरान 527 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन चेक किए गए। इसमें 42 उपभोक्ताओं का बिजली का लोड बढ़ाया गया। चार उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन का प्रकार (विधा) परिवर्तन किया गया। साथ ही 138 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया। मॉर्निंग रेड के दौरान 42 उपभोक्ताओं के घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। चेकिंग के दौरान 7.90 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...