नई दिल्ली, मई 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में सड़क पर खड़ी गाड़ियां जाम लगने का बड़ा कारण है। इससे निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से किराए पर क्रेन लेकर कार्रवाई की जाती है। बीते एक मई को ट्रैफिक पुलिस के जोन-2 में तैनात 42 गाड़ियों ने दिनभर में केवल 51 कार को अवैध पार्किंग के चलते उठाया गया। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने अवैध कार पार्किंग वालों से मिलीभगत की आशंका जताते हुए नाराजगी जताई है। अतिरिक्त आयुक्त की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि बीते दिनों इन क्रेन की ओर से की गई कार्रवाई का आंकलन किया तो पाया कि गंभीरता से काम नहीं किया जा रहा। क्रेन पर तैनात कर्मचारियों को कई बार कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, लेकिन इसके बावजूद अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। इसकी वजह से एक तरफ जहां सड़क पर जाम क...