सोनभद्र, मई 14 -- सोनभद्र। पिपरी पुलिस ने मुर्धवा रनटोला मार्ग पर स्थित तिया मोड़ के पास से मंगलवार की शात को एक बोलेरो से 42 किग्रा गांजा बरामद करते हुए छह अंतरजनपदीय तस्करों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। साथ ही छह मोबाइल फोन व अरोपियों के पास से 1550 रुपये नगद बरामद किया गया। थाना पिपरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे मुर्धवा रनटोला मार्ग पर स्थित तिया मोड़ के पास से आरोपी शिवकुमार सिंह उर्फ शुभम, निवासी खमवा जमती, नितेश सिंह, निवासी बलुआ बजाहुर, हंस लाल बिन्द, निवासी पैगापुर, सुनील सिंह, निवासी बलुआ, गौरव, निवासी बसारतपुर व नरेश कुमार उर्फ छेदी, निवासी खमवा जमती, थाना चुनार जनपद मिर्जापुर को गांजा के साथ बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...