संतकबीरनगर, दिसम्बर 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के 42 करोड़ रुपये खर्च कर बस्ती और संतकबीरनगर को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण नाथनगर-महुली-महसों-बस्ती मार्ग का चौड़ीकरण होगा। कठिनईया नदी पर अलीनगर के पास नया पुल बनाया जाएगा। इसके लिए शासन ने स्वीकृति प्रदान करते हुए बजट भी जारी कर दिया है। इस मार्ग के चौड़ीकरण हो जाने से बस्ती होकर अयोध्या जाने का सफर भी आसान हो जाएगा। नए साल में निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया जाएगा। यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 328-ए नंदौर-खलीलाबाद-धनघटा-न्यौरी मार्ग पर स्थित नाथनगर से निकलकर महुली-महादेवा-महसों होते हुए बस्ती को जोड़ता है। इस मार्ग की कुल लंबाई 38.800 किलोमीटर है। जिसमें से 27 किलोमीटर जनपद बस्ती के अधीन है। जबकि 11.800 किलोमीटर लंबाई प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग संतकबीरनगर के अ...