बरेली, अगस्त 30 -- नगर निगम ने शहरवासियों को बड़ी राहत देने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए 42 करोड़ रुपये की लागत से 210 निर्माण कार्यों को अमलीजामा पहनाने की योजना तैयार कर ली है। इन कार्यों में गलियों का पक्कीकरण, नालियों का निर्माण और सौंदर्यीकरण के कार्य शामिल हैं, जो शहर की सूरत बदलने का वादा कर रहे हैं। नगर निगम ने शहर के 80 वार्डों को चार जोनों में विभाजित कर कार्यों की प्राथमिकता तय की है। खास बात यह है कि इस बार वार्डवार सर्वे कर खस्ताहाल गलियों की सूची बनाई गई है, ताकि ज़रूरत के मुताबिक विकास कार्य हो सकें। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही सितंबर माह से निर्माण कार्यों की शुरुआत कर दी जाएगी। निगम ने पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ई-टेंडरिंग प्रणाली अपनाई है और सभी कार्यों पर गति और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देन...