श्रावस्ती, सितम्बर 9 -- श्रावस्ती। 62वीं वाहिनी मुख्यालय भिनगा के छत्रपति शिवाजी मैदान में आयोजित अंतर वाहिनी फुटबॉल प्रतियोगिता में हुए सेमीफाइनल मैच में अच्छा प्रदर्शन कर 42वीं वाहनी ने मैच जीतकर फाइनल में स्थान बना लिया। सेमीफाइनल का पहला मुकाबला मंगलवार को 42वीं वाहिनी और 59वीं वाहिनी के बीच खेला गया। इस मैच में 42वीं वाहिनी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 59वीं वाहिनी को 9-2 से पराजित किया। इसके साथ ही 42वीं वाहिनी की टीम ने फाइनल में जगह बना ली। इस मैच में 42वीं वाहिनी के आरक्षी गोपाल घोष ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अकेले ही चार गोल दागे और टीम को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनके खेल ने मैदान में मौजूद दर्शकों और खिलाड़ियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मैदान में उपस्थित दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए जो...