प्रयागराज, जुलाई 4 -- पीएसी बटालियन नैनी में आयोजित तीन दिवसीय 24वीं अंतर वाहिनी पीएसी पूर्वी जोन कंप्यूटर, एंटी सैवोटॉज चेक, विधि विज्ञान, पुलिस फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और डॉग स्क्वायड प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि चतुर्थ वाहिनी पीएसी धूमनगंज के सेनानायक मनीष कुमार शांडिल्य और 42वीं वाहिनी पीएसी नैनी के सेनानायक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का समापन किया। प्रतियोगिता में 10 वाहिनी के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। संपूर्ण प्रतियोगिता में 42वीं पीएसी नैनी ने प्रथम और चतुर्थ वाहिनी पीएसी धूमनगंज प्रयागराज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पीएसी पूर्वी जोन के झंडे को अगली प्रतियोगिता के लिए सम्मानपूर्वक रखा गया। इस मौके पर सहायक सेनानायक देव नारायण यादव, वाहिनी चिकित्सक डॉ. चंद्रशेखर गुप्ता, डॉ. प्रवीण कुमार सिंह, श...