मुजफ्फर नगर, मई 13 -- 42 वीं अन्तरजनपदीय पुलिस बैडमन्टिन एवं टेबिल टेनिस प्रतियोगिता-2025 (महिला/पुरूष वर्ग) में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मुजफ्फरनगर पुलिस को गौरवान्वित करने वाली आरक्षियों व मुख्य आरक्षियों को एसएसपी संजय कुमार ने सम्मानित किया। पुलिस लाइन शामली में आयोजित हुई 42 वी अन्तरजनपदीय पुलिस बैडमन्टिन एवं टेबिल टेनिस प्रतियोगिता-2025 (महिला/पुरूष) में जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस के खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। एसएसपी संजय कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय में प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर मुजफ्फरनगर पुलिस को गौरवान्वित करने वाली महिला व पुरुष आरक्षियों वमुख्य आरक्षियों को सम्मानित किया। टीम चैम्पियनशिप टेबिल टेनिस प्रतियोगिता-पुरुष वर्ग 1. का. सचिन कुमार - गोपनीय कार्यालय 2. का. अनुज कुमार - आंकिक शाखा 3. का. पुष्पेन्द्र कुमार - पु...