एटा, मई 14 -- भीषण गर्मी में रोडवेज बस स्टैंड पर पीने के पानी का संकट है। नगर पालिका की ओर से लगाया गया आरओ खराब पड़ा है। परिवहन निगम की ओर से लगे वाटर कूलर में भी पानी ठंडा नहीं आ रहा है। हैंडपंप भी नहीं है। इतना ही नहीं जो हैंडपंप लगे वह भी खराब हैं। ऐसे में लोगों को प्यास बुझाने के लिए पानी खरीदकर ही पीना पड़ रहा है। रोडवेज बस स्टैंड पर रोजाना हजारों की संख्या में यात्रियों का आना जाना होता है। सुबह लेकर रात तक लोगों को बस स्टैंड पर पानी तक नहीं मिलता। नगर पालिका की ओर से पीने के पानी के लिए वाटर कूलर लगाया गया था। अब इस वाटर कूलर में ना टोटियां है ना ही पानी। दूर से लोग पानी का वाटर कूलर देखकर पीने के लिए पहुंचते है, लेकिन वहां पर पानी नहीं मिलता। रोडवेज निगम की ओर से जो पानी की टंकिया लगी है वह उनमें गर्म पानी आ रहा है। इनमें भी इतनी...