अमरोहा, जुलाई 27 -- यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा शनिवार को जिले में नकलविहीन संपन्न हुई। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षाथिर्यों ने परीक्षा दी। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम रहे। पहली पाली में हाई स्कूल के 274 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 17 नदारद रहे। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के 158 में से 144 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 14 नदारद रहे। दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन संपन्न होने पर विभागीय अफसरों में राहत की सांस ली। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक ललित कुमार ने बताया कि हाईस्कूल की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 व इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर दो से शाम 5:15 बजे तक की पाली में हुई। दोनों पाल...