नई दिल्ली, जुलाई 20 -- Mishka Exim Ltd share: मिश्का एक्जिम लिमिटेड के शेयर आने वाले सप्ताह में लगातार फोकस में रह सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में अपने जून तिमाही के शानदार नतीजे घोषित किए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 416% बढ़ गया। इसके अलावा रेवेन्यू भी 46% तक बढ़ गया। पेनी स्टॉक बीते शुक्रवार को 20% चढ़ गया था। इसमें अपर सर्किट लगा था और यह 40.28 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। हालांकि, 57.5 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ मिश्का एक्जिम लिमिटेड के शेयर 39.09 रुपये पर बंद हुए थे। यह अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 70.50 रुपये प्रति शेयर से 44 प्रतिशत कम है। पिछले पांच दिन में यह शेयर 30% तक चढ़ गया है। महीनेभर में यह शेयर 45% तक चढ़ गया।जून तिमाही के नतीजे मिश्का एक्जिम ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 46 प्रतिशत की ...