हापुड़, जून 1 -- गांव डूहरी में क्षेत्रीय विधायक ने एक किलोमीटर लंबी नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया। 41.98 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क से गांव के हजारों ग्रामीणों को राहत मिलेगी। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की मुख्य सड़क होने के कारण इस सड़क से आवागमन अधिक होता है। टूटी होने के कारण काफी बार दो पहिया वाहन चालक गिर कर घायल हो चुके है। विधायक धर्मेश तोमर ने कहा कि सरकार गांवों के चहुंमुखी विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में लगातार विकास करा रही है। काफी लंबे समय से ग्रामीण सड़क निर्माण कराने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद निधि से सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण किसी भी समय उनसे मिलकर अपनी समस्याओं को बता सकते है। जिससे उनकी समस्याओं का समय से समाधान किया जा सके। इस अवसर पर भाजप...