सहारनपुर, नवम्बर 18 -- विकासखंड बलियाखेड़ी की ग्राम पंचायत नल्हेड़ा गुर्जर में वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान करीब 41 लाख 64 हजार रुपये के गबन के आरोपों पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव और तत्कालीन ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दोनों से एक सप्ताह के भीतर जवाब और अनुपालन रिपोर्ट मांगी गई है। समय पर जवाब ना देने पर दोनों से वसूली की जाएगी। जिला लेखा परीक्षा अधिकारी, सहकारिता एवं पंचायतें सहारनपुर द्वारा भेजे गए ऑडिट रिपोर्ट में ग्राम पंचायत के खर्चों में भारी गड़बड़ी उजागर की गई थी। रिपोर्ट में दर्ज आपत्तियों के निस्तारण के लिए डीपीआरओ कार्यालय ने 17 अक्तूबर को दोनों को पत्र भेजकर तत्काल जवाब मांगा गया था, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। डीपीआरओ प्रदीप कुमार द्विवेदी का कहना है क...