प्रयागराज, जून 2 -- प्रयागराज। वर्षा जल संचयन के लिए 41 स्थानों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए भी काम किया जाएगा। ग्रामीण इलाकों में सरकारी भवनों को इसके लिए चिह्नित कर लिया गया है। विशेषकर पठारी इलाकों में इसे बनाया जाएगा। जिससे बारिश के जल को संचित कर शेष मौसम में इसका उपयोग किया जा सके। सहायक अभियंता लघु सिंचाई विभाग कुमार गौरव ने बताया कि इसके लिए काम शुरू करने की तैयारी है। वर्षा जल संचयन से पठारी इलाकों में जल संकट को दूर करने में काफी मदद मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...