फतेहपुर, अक्टूबर 30 -- फतेहपुर। पेराई सत्र में गन्ना के मूल्य में 30 रुपये प्रति कुंतल बढ़ोत्तरी का दोआबा के करीब 41 सौ गन्ना किसानों को लाभ मिलेगा। नतीजन नवंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू हो रही खरीद में किसान 390 रुपये प्रतिकुंतल गन्ना (सामान्य) बिक्री कर सकेंगे। वहीं अगैती गन्ने की खेती करने वाले किसान 400 रुपये में बिक्री कर सकेंगे। वहीं गन्ना मूल्य में वृद्धि से किसान नेता संतुष्ट नहीं है। इनकी मांग की है कि गन्ना का मूल्य 450 रुपये कुंतल किए जाने की मांग की है। बता दें कि दोआबा में 4117 हेक्टयर में गन्ना का उत्पादन होता है। पेराई सत्र 2024-25 में 9.25 लाख कुंतल खरीद लक्ष्य के सापेक्ष करीब पांच लाख कुंतल गन्ना की खरीद हुई थी। जिसमें सामान्य गन्नाा 360 रुपये कुंतल और 370 रुपये कुंतल अगैती गन्ना की दर से खरीद हुई थी। मौजूदा पेराई सत्र में ...