रामगढ़, सितम्बर 17 -- केदला, निज प्रतिनिधि। आजाद स्पोर्टिंग क्लब लइयो के तत्वाधान में लुगु बाबा स्टेडियम में खेले जा रहे 41 वीं जिवतिया फुटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गया। फाइनल मुकाबला में टीआरएल लइयो ने एमआरएफसी चोरपनिया को पेनाल्टी शॉट में 4-3 गोल से हराकर कप पर कब्जा जमाया। मौके पर मुख्य अतिथि मांडू विधानसभा के विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो ने कहा कि जीवन को स्वस्थ्य रखने में खेल-कुद का महत्वपूर्ण योगदान है। 41 वर्षों से लगातार प्रतियोगिता कराने के लिए लइयो के ग्रामीण और आजाद स्पोर्टिंग क्लब के सदस्य बधाई के पात्र हैं। प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता का मैन ऑफ दी मैच और बेस्ट गोलकिपर का पुरस्कार टीआरएल टीम के शाहिद को मिला। वहीं मैन ऑफ दी सीरीज एमआरएफसी राहलु को और बेस्ट डिफेंस का पुरस्कार परसाबेड़ा ...