आगरा, नवम्बर 23 -- पुष्पांजलि ग्रुप की आगरा-जयपुर क्रॉसिंग से शास्त्रीपुरम (100 फीट चौड़ी सड़क) पर स्थित टाउनशिप पुष्पांजलि वेदांता में चल रहे ऑन साइट कैंप का समापन रविवार को हुआ। आयोजकों के अनुसार तीन दिन में 41 परिवारों ने विला बुक करते हुए 10 ग्राम गोल्ड कॉइन का लाभ प्राप्त किया। विला के साथ-साथ प्लॉट्स की भी बड़ी संख्या में बुकिंग हुई। रिस्पॉन्स को देखते हुए इस कैंप को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। एमडी पुनीत अग्रवाल ने कहा कि आगरा के परिवार नियोजित और सुरक्षित जीवनशैली वाले प्रोजेक्ट्स की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। महाप्रबंधक बिक्री ओम शर्मा ने बताया कि विला बुकिंग पर 10 ग्राम सोने के सिक्के का ऑफर कायम है। विभिन्न बैंक से लोन की सुविधा उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...