रामपुर, जुलाई 1 -- पटवाई। थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गई जेसीबी पर पथराव और अतिक्रमण का विरोध करने पर पुलिस ने 41 लोगों को चिन्हित कर एक लाख रुपये के मुचलके से पांबद किया है। इसमें महिलाएं भी शामिल हैं। पटवाई थाने से अटैच होकर मस्जिद की सात दुकानें बनी थीं। अधिकारियों के अनुसार इन दुकानों का किराया मस्जिद कमेटी वसूलती थी। लेकिन,रामपुर-बाजपुर स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है। रोड सात मीटर से बढ़ाकर दस मीटर किया जाएगा। अधिकारियों ने नपत कराई तो पटवाई में पीडब्ल्यूडी की जगह में अतिक्रमण मिला। मस्जिद की सात दुकानें चौड़ीकरण में बाधा बन रही थीं। पिछले दिनों इन पर उन पर चिह्नीकरण की कार्रवाई कर इन्हें खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया था। इस दौरान पीडब्ल्यूडी और राजस्व विभाग के लोग जेसीबी लेकर पहुंच गए थे। जेसीबी के पहुंचते ही मह...