नई दिल्ली, जून 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। डंकी रूट के माध्यम से युवक को अमेरिका भेजने वाले एजेंट को एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जगजीत सिंह के रूप में हुई है। युवक को अमेरिका भेजने के लिए 41 लाख रुपये लिए थे। अतिरिक्त आयुक्त उषा रंगनानी के अनुसार बीते 3 जून की रात पंजाब निवासी नवजोत सिंह अमेरिका से डिपोर्ट होकर आईजीआई एयरपोर्ट आया था। दस्तावेजों से पता चला कि वह 5 नवंबर 2024 को मुंबई से केन्या गया था। वहां से डंकी रूट से वह अमेरिका गया था। इस बाबत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसने पुलिस को बताया कि वह अमेरिका जाना चाहता था। लेकिन अंग्रेजी नहीं आने के चलते वह आईईएलटीएस परीक्षा पास नहीं कर सका। इसके चलते कानूनी रूप से वह अमेरिका नहीं जा पाया। इस दौरान वह जगजीत सिंह नामक एजेंट से मिला जिसने 41 लाख रुपय...