नई दिल्ली, मई 2 -- 41 बीघा जमीन की लड़ाई में नगर निगम और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी आमने-सामने हो गए हैं। यूनिवर्सिटी ने साफ कह दिया जमीन दशकों से हमारी है। जनसंपर्क कार्यालय ने बताया कि भूमि विश्वविद्यालय की विधिसम्मत स्वामित्वाधीन संपत्ति है, जिसके संपूर्ण प्रासंगिक दस्तावेज, साक्ष्य उपलब्ध हैं। एएमयू जनसंपर्क कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) यह स्पष्ट करना चाहता है कि नगर निगम अलीगढ द्वारा जिन भूमि संबंधी मामलों को लेकर स्थल पर कार्रवाई की गई है। वह भूमि विश्वविद्यालय की विधिसम्मत स्वामित्वाधीन संपत्ति है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के पास सभी प्रासंगिक दस्तावेज, अभिलेखीय साक्ष्य और विधिक प्रमाण उपलब्ध हैं, जिन्हें नियमानुसार सक्षम मंचों पर प्रस्तुत किया जा रहा है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्ववि...