रामपुर, जून 1 -- एमएसपी पर गेहूं की खरीद इस बार भी फ्लाप होती दिख रही है। 78 दिनों में 133 केंद्रों पर अब तक 41 प्रतिशत ही गेहूं खरीदा जा सका है। खरीद पूरी होने के लिए अब 14 दिन ही बचे हैं। इससे पहले ही केंद्रों पर सन्नाटा पसर गया, तो कई केंद्र बंद होने की स्थिति में पहुंच गए हैं। हिन्दुस्तान टीम ने जनपद में संचालित कई गेहूं खरीद केंद्रों का हाल देखा तो कहीं ताला पड़ा मिला तो कहीं केंद्र पर सन्नाटा पसरा हुआ मिला। ककरौआ बी पैक्स पर प्रभारी गायब मिले। यहां केवल गेहूं खरीद का बैनर टंगा हुआ था। केंद्र से कांटा और बारदाना गायब था। यहां पर किसान एक भी नहीं था। पनवड़िया बी पैक्स पर प्रभारी मौजूद थे, मगर किसान एक भी नहीं दिखा। गेहूं खरीद की औपचारिकता पूरी करने के लिए यहां केंद्र पर बैनर तो लगा था। इस केंद्र पर शुरूआत से ही गेहूं की आवक बहुत कम रह...