मथुरा, अक्टूबर 12 -- जनपद के 25 केन्द्रों पर रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा सम्पन्न हुई। दो पालियों में हुई परीक्षा में 41 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा के लिए जनपद 25 केंद्र बनाए गए थे। इन केन्द्रों पर 10 हजार 896 अभ्यर्थियों को दो पालियों में परीक्षा देनी थी। जिलाधिकारी सीपी सिंह ने सकुशल, निर्विघ्नन निष्पक्ष एवं सुचितापूर्वक संपन्न कराने लिए 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 25 स्टे...