लखीमपुरखीरी, अप्रैल 23 -- लखीमपुर। मंगलवार को गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तेज धूप और 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही गर्म हवाओं ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया। सड़कों पर निकले लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करते नजर आए। महिलाएं छाता लगाकर चलती रहीं, वहीं पुरुष गमछा से सिर और चेहरा ढककर तेज धूप से अपना बचाव करते दिखे। गर्म हवाओं और तपती धूप के चलते शहर की सड़कों पर सामान्य दिनों की तुलना में भीड़ कम रही। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग नींबू पानी, जलजीरा, और ठंडे पेय पदार्थों का सहारा लेते नजर आए। छोटे-छोटे बच्चों में कुल्फी और आइसक्रीम की मांग बढ़ गई। डॉक्टरों ने इस भीषण ग...