नवादा, जून 10 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा सोमवार को हीट वेव की चपेट में रहा। ऐसा मौसम पूर्वानुमान था, जो सही साबित हुआ। सुबह से ही तीखी धूप निकल आयी थी। दोपहर होते-होते लोग घरों में दुबक गए। रास्ते सूनसान हो गए। देर शाम को ही लोग फिर सड़कों और बाजारों में दिख सके। सोमवार को नवादा का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस बना रहा लेकिन रियल फील 43 डिग्री सेल्सियस वाली बनी रही। न्यूनतम तापमान भी 29 डिग्री सेल्सियस बना रहा। मंगलवार को सोमवार की तरह ही मौसम बना रहेगा और गर्मी बेतरह सताती रहेगी, जबकि बुधवार से एक बार फिर से मौसम में बदलाव होगा। बुधवार से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में औसतन दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जाएगी। अभी तक के मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि बुधवार से अगले पांच दिनों तक जिले के एक या दो स्थानों पर छिटपुट ...