शाहजहांपुर, जून 10 -- शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में गर्मी ने जोर पकड़ लिया है। पिछले चार दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। शनिवार को जहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं रविवार को यह बढ़कर 40 डिग्री को पार कर गया। सोमवार को तो पारा और चढ़ते हुए 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इसी तरह न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। रविवार को यह 27.3 डिग्री था, जबकि सोमवार सुबह यह 29.5 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह आठ बजे का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री और आर्द्रता 45 प्रतिशत रही। वहीं शाम साढ़े पांच बजे तक तापमान 41 डिग्री पहुंच गया और आर्द्रता घटकर 37 प्रतिशत रह गई। हवा की दिशा पूरब से बनी हुई है। गन्ना शोध संस्थान के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. मनमोहन सिंह के अनुसार अभी दो-तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नही...