मुरादाबाद, जुलाई 12 -- वातावरण में बढ़ी हुई उमस के बीच शनिवार को सुबह से आसमान साफ होने पर खिली धूप के चलते बढ़ी तपिश के चलते लोग हाल बेहाल हो उठे। शनिवार को उमस के बीच तापमान बढ़ने से मुरादाबाद में 41 डिग्री सेल्सियस जितनी गर्मी महसूस हुई। पूर्वान्ह से महसूस की जा रही गर्मी के बीच दोपहर बाद आसमान पर बादल घिरे और कई जगहों पर हल्की से मद्धम बौछारें पड़ीं, लेकिन, उमस और ज्यादा बढ़ गई। शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, लेकिन, वातावरण में नमी 90 फीसदी दर्ज होने के चलते 41 डिग्री सेल्सियस जितनी गर्मी महसूस की गई। असहजता भरे वातावरण के बीच दोपहर बाद बादल छाए और बारिश शुरू हो गई। कहीं हल्की और कहीं मध्यम बारिश हुई लेकिन, हवा की रफ्तार लगभग ठहरी हुई होने के चलते गर्मी जस की तस रही। थोड़ी बारिश होने से उमस और ज्या...