नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- आजकल एंटी एजिंग के नाम पर मार्केट में कई महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। लेकिन इनमें से ज्यादातर या तो किसी काम के नहीं हैं, या फिर आम आदमी के बजट से बाहर हैं। पर रिंकल फ्री, ग्लोइंग स्किन तो हर किसी को चाहिए, तो फिर क्या कोई अच्छा और सस्ता विकल्प है? योगा इंस्ट्रक्टर स्वरूपा एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करती हैं, जिसमें वो बताती हैं कि 41 की उम्र में भी उनके चेहरे पर झुर्रियां नहीं हैं। उनकी स्किन काफी ग्लो भी करती है और बहुत हेल्दी भी है। हर कोई उनसे उनका स्किन केयर सीक्रेट पूछता है। आप हैरान हो जाएंगे कि स्वरूपा कोई महंगी क्रीम नहीं, बल्कि एक ऑयल इस्तेमाल करती हैं। ये ऑयल आसानी से हर जगह मिल जाता है और बहुत किफायती भी है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।5 सालों से ये ऑयल इस्तेमाल कर रही हैं स्वरूपा योग एक...