बलरामपुर, मई 2 -- बलरामपुर, संवाददाता। तीन नए कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर एसपी विकास कुमार ने रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार को 41 उपनिरीक्षकों को टैबलेट वितरित किये। साथ ही 709 बीट पुलिस अधिकारियों को स्मार्ट मोबाइल दिये गए। एसपी विकास कमार ने टैबलेट व मोबाइल के उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी। कहा कि तीन नए कानूनों भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के क्रियान्वयन के लिए टैबलेट व मोबाइल फोन दिए गए हैं। ज्यादातर कानूनी प्रक्रियाओं को डिजिटलाइज करने का प्रावधान इन कानूनों में किया गया है। नए आपराधिक कानूनों में अत्याधुनिकतम तकनीकों को शामिल किया गया है। पुलिस कार्यों में पारदर्शिता व दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल की गई है। टैबलेट व मोबाइल मिलने से नवीन कानूनों के प्...