हाथरस, नवम्बर 8 -- सड़कों व राजमार्गों पर विचरण करने वाले आवारा पशुओं के लिए जिले में तीन दर्जन से अधिक आश्रय स्थल संचालित है। जहां निराश्रित पशुओं की देखभाल की जाती है,लेकिन इसके बाद भी सड़कों व राजमार्गों पर निराश्रित पशुओं का आंतक है,जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रयासरत योगी सरकार प्रदेश में निराश्रित गोवंश के संरक्षण में भी सकारात्मक भूमिका निभा रही है। गौवंश आश्रय स्थलों की स्थापना प्रदेश सरकार की ओर से की गई। जिससे कि सड़कों व खेतों में घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर आश्रय स्थल तक पहुंचाया जा सके। आवारा पशुओं की वजह से सड़कों पर हादसे होते हैं। तो वहीं खेतों में किसानों की मेहनत करके तैयार की गई फसलों को आवारा पशुओं की वजह से काफी नुकसान पहुंचता है। वर्तमान ...