मऊ, दिसम्बर 14 -- पहसा। ब्लॉक संसाधन केंद्र रतनपुरा में चल रहे बेसिक शिक्षा विभाग एवं बाल विकास परियोजना विभाग के संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन शनिवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम में 41 आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्रशिक्षित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को बताया कि अपने कार्य क्षेत्र में ऐसे दिव्यांग बच्चों की पहचान करें, जिससे उनको उपचारात्मक सहायता के साथ शैक्षिक सपोर्ट दिया जा सकें। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर राजेन्द्र चौहान (स्पेशल एजुकेटर) द्वारा दिव्यांग के विभिन्न पहलुओं पर सूक्ष्मता से प्रकाश डाला। प्रशिक्षण में मुख्य राजेन्द्र चौहान, अमरनाथ गुप्ता, स्पेशल एजुकेटर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...