एटा, फरवरी 17 -- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय 41वे वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन हो गया। समापन समारोह के महिला वर्ग में शिवानी, पुरुष वर्ग में सचिन सागर चैंपियन बने। मुख्य अतिथि शशी राठी, प्राचार्य डा. आरके गोस्वामी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि शशि राठी ने कि खेलों को खेल भावना से खेलें। प्राचार्य आरके गोस्वामी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि अनुशासन में रहकर खेलों का आनंद लें। खेलों में ऊंची कूद बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्रियंका कुशवाह, दूसरा नेहा, बालक वर्ग में प्रथम अतुल, द्वितीय केशवदेव, तृतीय गोविंद रहा। 1500 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम प्रियंका कुशवाह, द्वितीय करिश्मा यादव, बालक वर्ग में प्रथम गोलू, द्वितीय विष्णु तथा तीसरा ललित रहे। ट्रिपल जंप बालिका वर्ग में प्रथम शिवानी याद...