किशनगंज, अक्टूबर 8 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल रानीडांगा बटालियन मुख्यालय में मंगलवार को चार वीर जवानों की 14वीं शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहीद स्मारक स्थल पर पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) वंदन सक्सेना के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर फ्रंटियर मुख्यालय सिलिगुड़ी तथा 41वीं बटालियन के सभी अधिकारी और जवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों की याद में सलामी और दो मिनट के मौन से हुई। इसके बाद आईजी श्री सक्सेना ने शहीदों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि वीर जवानों का बलिदान हमेशा अमर रहेगा। उन्होंने कहा कि "हम उन अमर सपूतों के प्रति सदैव कृतज्ञ हैं जिन्होंने देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका साहस और देशप्रेम हम सभी के लिए प्...