नई दिल्ली, जनवरी 5 -- इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर सोमवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 8 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 44.28 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के आखिर में ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 43.92 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 5 दिन में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी के शेयरों में 23 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस साल अब तक ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 21 पर्सेंट के करीब उछल गए हैं। 52 हफ्ते के निचले स्तर से 40% से ज्यादा चढ़ गए शेयरओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में 52 हफ्ते के निचले स्तर से 40 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी के शेयर 18 दिसंबर 2025 को 52 हफ्ते के निचले स्तर 30.79 रुपये पर पहुंच गए थ...