मेरठ, फरवरी 13 -- शहर से लेकर देहात तक खंभों में सीधे तार डालकर बिजली चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हाई लाइन लॉस फीडरों पर कटिया डालकर बेखौफ बिजली चोरी हो रही है। बिजली चोरी और लाइन लॉस के चलते पावर कारपोरेशन को हर माह काफी लाखों रुपये राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिलेभर में 40 से अधिक फीडरों पर लाइन लॉस 40-50 फीसदी से ऊपर है। बिजली चोरी रोकने को टीमें मॉर्निग रेड कर रही है। मलियाना, लिसाड़ी गेट, इस्लामाबाद, समर गार्डन, फतेहउल्लापुर, सदर, शारदा रोड और हापुड़ रोड बिजली घर अंतर्गत इलाकों में बिजली चोरी के मामले खूब है। बिजली अफसर कहते है कि जो उपभोक्ता चोरी से बिजली जला रहे हैं, वह झटपट कनेक्शन योजना में आवेदन कर कनेक्शन ले लें। अन्यथा मुकदमे के साथ एक साल अवधि की रिकवरी की जाएगी। शहर के सीधे और मीटर शंट करके कुछ लोग बेखौफ बिजली च...