नई दिल्ली, फरवरी 10 -- पेप्सिको के लिए बॉटलिंग का काम करने वाली कंपनी वरुण बेवरेज लिमिटेड (Varun Beverages Ltd) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी के तिमाही नतीजे सामने आने के बाद शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए हैं। बता दें, कंपनी ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है।कैसे रहे तिमाही नतीजे? वरुण बेवरेज ने दी जानकारी में कहा है कि अक्टूबर से दिसंबर 2024 के दौरान कुल रेवन्यू 3689 करोड़ रुपये का रहा है। जोकि सालाना आधार पर 38 प्रतिशत अधिक है। वरुण वेबरेज को 185 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। यह पिछले साल की दिसंबर तिमाही की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है। बता दें, वरुण बेवरेज का EBITDA सालाना आधार पर 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 580 करोड़ रुपये रहा है। यह भी पढ़ें- 100 रुपये से कम के इस स्टॉक मे...