नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- एसएसएमडी एग्रोटेक इंडिया के शेयर पहले ही दिन बाजार में धड़ाम हो गए हैं। एसएसएमडी एग्रोटेक इंडिया के शेयर करीब 40 पर्सेंट की गिरावट के साथ 73 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 121 रुपये था। एसएसएमडी एग्रोटेक इंडिया का आईपीओ दांव लगाने के लिए 25 नवंबर 2025 को खुला था और यह 27 नवंबर तक ओपन रहा। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 34.09 करोड़ रुपये तक का था। लिस्टिंग के बाद शेयरों में रिकवरीखराब लिस्टिंग के बाद एसएसएमडी एग्रोटेक इंडिया के शेयरों में कुछ रिकवरी देखने को मिली है। एसएसएमडी एग्रोटेक इंडिया के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 76.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। इशु मुंजाल, सुरभि मुंजाल और जय गोपाल मुंजाल कंपनी के प्रमोटर्स हैं। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 100 पर...