नई दिल्ली, फरवरी 4 -- कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर मंगलवार को 7 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 193.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजों के बाद आई है। कंपनी को दिसंबर तिमाही में 271 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कैस्ट्रॉल इंडिया का प्रॉफिट 12 पर्सेंट और सितंबर 2024 तिमाही के मुकाबले 30 पर्सेंट से अधिक बढ़ा है। कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर 284 रुपये के हाई से 40 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए थे, इसके बाद भी रिटेल इनवेस्टर्स ने कंपनी के शेयरों पर जमकर दांव लगाया है। कंपनी में आम निवेशकों की अब 16.88% हिस्सेदारीकैस्ट्रॉल इंडिया (Castrol India) के शेयर पिछले साल अगस्त में 284 रुपये के हाई लेवल पर थे। इस लेवल से कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट आई और स्टॉक 40 पर्सेंट से ज्यादा ट...