मोतिहारी, अक्टूबर 25 -- मोतिहारी, हिप्र.। सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में शुक्रवार को एनआईसी कक्ष में मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त किए जाने वाले मतदान कर्मियों का दूसरा रेंडमाइजेशन पूरा किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने जानकारी दी कि जिले में कुल 4095 मतदान केंद्रों के लिए कुल 18168 मतदान कर्मियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन कर दिया गया है। जिनकी मतदान केंद्र पर ड्यूटी लगाई जाएगी। रेंडमाइजेशन में जिला के सभी 12 विधानसभाओं के लिए मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति विधानसभा वार कर दी गई है। रेंडमाइजेशन के समय जिला के सभी विधानसभाओं के निर्वाची पदाधिकारी भी उपस्थित थे। विधान सभावार मतदान कर्मियों की हुई प्रतिनियुक्ति : डीएम ने बताया कि रक्सौल विधानसभा के लिए 1460,सुगौली विधानसभा के लिए 1488, नरकटिया विधानसभा क्षे...