रामपुर, नवम्बर 3 -- पीएम आवास ग्रामीण योजना में दोबारा से हुए सर्वे में 799 परिवार और जुड़ गए हैं। कुल 34 हजार परिवारों को आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। इन पर सरकार 408 करोड़ रुपये खर्च करेगी। एक मकान के निर्माण पर सरकार की ओर से 1.20 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में बेघर और गरीब परिवारों को पक्की छत मुहैया कराने के लिए पीएम आवास योजना संचालित होती है। जिसके तहत इस वर्ष पात्र परिवारों का सर्वे कराया गया था। यह सर्वे ग्राम्य विकास की ओर से हुआ, जिसमें पात्रों को स्वयं से भी सर्वे करने का मौका मिला था। पहली बार एआई तकनीक का इस्तेमाल किया गया। जिससे सर्वे के दौरान ही पात्र और अपात्रता का पता चल सके और कोई अभी अपात्र व्यक्ति आवास के लिए आवेदन न कर सके। पहले चरण में जिले भर में 33254 परिवारों ने आवास की मांग की थी। जिसमें तैयार...