महाराजगंज, जनवरी 21 -- महराजगंज, निज संवाददाता। लंबे इंतजार के बाद नगरीय निकाय के गरीब परिवारों के लिए अपने पक्के घर का सपना अब हकीकत में बदलने लगा है। जनपद के सभी 11 नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत चयनित 4053 पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में पहली किश्त के रूप में एक-एक लाख रुपये की धनराशि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा ट्रांसफर कर दी गई है। जिले में कोरोना कॉल के बाद यह पहला अवसर है जब इतनी बड़ी संख्या में आवासों की स्वीकृति मिली है। कुल 8767 पात्र लाभार्थियों के आवास स्वीकृत किए गए हैं। इसमें से प्रथम चरण में 4053 लाभार्थियों के खातों में धनराशि भेजी जा चुकी है। पहली लिस्ट में शामिल अन्य 1214 लाभार्थियों के खातों में जल्द ही राशि पहुंचने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों क...