नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- यूपी प्रदेश के सात शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने पर 405 करोड़ 44 लाख रुपये और खर्च होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से मेरठ, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, अयोध्या, गोरखपुर और मथुरा-वृंदावन के लिए 28 नये प्रोजेक्ट पर कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। अब जल्द नगर निगमों की ओर से इस मामले में कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। गत माह सितंबर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ समेत नगर निगमों के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा की थी। समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2025-2026 को लेकर मेरठ समेत सात शहरों के राज्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में 28 नये प्रोजेक्ट को लेकर विचार-विमर्श किया। इसमें उन सभी प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। यह भी पढ़ें- दिवाली से छठ तक पर अतिरिक्त ब...