बदायूं, अक्टूबर 27 -- मूसाझाग पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान 204 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना रात के अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपये बतायी जाती है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजकर फरार सरगना की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी विजयेंद्र द्धिवेदी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि थाना व कस्बा दातागंज के मोहल्ला अर्जुन नगर निवासी वंश गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता अपने साथी व गिरोह के सरगना मोहम्मद उमर अली पुत्र बाबू अंसारी निवासी गांव पुरैनी थाना दातागंज के साथ मिलकर हेरोइन की तस्करी कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने जाल बिछाकर तस्कर वंश गुप्...