कटिहार, नवम्बर 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कटिहार जिला अब शिक्षा के डिजिटल युग की ओर निर्णायक कदम बढ़ा चुका है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिले को मिले 4316 टैबलेट में से 4024 टैब अब ब्लॉक संसाधन केंद्रों (बीआरसी) तक पहुंच चुके हैं, यानी 93 प्रतिशत वितरण पूरा। यह आंकड़ा दर्शाता है कि जिले का शिक्षा विभाग तकनीकी सशक्तिकरण को लेकर कितनी गंभीरता से काम कर रहा है। प्रखंड स्तर पर 3948 टैबलेट विद्यालयों को सौंपे जा चुके हैं, जो कुल 98 प्रतिशत पूर्णता को दिखाते हैं। इनमें से 3863 टैबलेट अब बच्चों के हाथों में सक्रिय रूप से इस्तेमाल हो रहे हैं। शेष 453 टैबलेट का एक्टिवेशन अगले कुछ दिनों में पूरा होने की संभावना है। शिक्षकों का कहना है कि टैबलेट के उपयोग से बच्चों की सीखने की रुचि बढ़ी है और विषयों की समझ आसान हो रही है। ग्रामीण इलाकों के ...