औरंगाबाद, अक्टूबर 14 -- औरंगाबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के 402 मतदान केन्द्रों के नक्सल प्रभावित होने को लेकर मतदान का समय बदल दिया गया है। इन 402 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा जबकि शेष 1877 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 11 नवंबर को जिले में मतदान होगा। जिले में कुल 2279 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। औरंगाबाद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। डीएम ने कहा कि गोह विधानसभा के 25 मतदान केंद्र, नवीनगर विधानसभा के 26 मतदान केंद्र, कुटुंबा सुरक्षित सीट के 169 मतदान केंद्र, औरंगाबाद विधानसभा के 57 मतदान केंद्र वहीं रफीगंज विधानसभा के 125 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा...