लखनऊ, जुलाई 13 -- नारायण सेवा संस्थान की ओर से लगे शिविर में मुख्य अतिथि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यह संस्थान कई साल से नर में नारायण की भावना के साथ दिव्यांगजनों की सेवा में लगा है। शिविर से उप्र. के दिव्यांगों को सशक्त बनाने का जो संकल्प लिया गया है, वह अत्यंत सराहनीय है। गोमती नगर के किसान बाजार परिसर में लगे शिविर में गोसेवा आयोग पूर्व अध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने कहा कि संस्थान दिव्यांगों को शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक एवं बौद्धिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जो प्रयास और कार्य कर रहा है, वह अनुकरणीय है। उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान के ट्रस्टी निदेशक देवेंद्र चौबीसा ने कहा कि शिविर में 402 से अधिक सभी आयु वर्ग के दिव्यांग रहे। शिविर में 165 दिव्यांगों का नारायण लिंब हाथ पैर और 120 को कैलिपर्स लगाने के लिए माप लिया गया। अ...